HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. पीसीसी चीफ जीतू ने बताया-बीजेपी को हराना है तो संघ से मुकाबला जरूरी

पीसीसी चीफ जीतू ने बताया-बीजेपी को हराना है तो संघ से मुकाबला जरूरी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके मन में आरएसएस के विरोध का डर है वे बीजेपी को नहीं हरा सकते।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यदि आगामी चुनावों में बीजेपी को हराना है तो कांग्रेस को एकजुटता के साथ आरएसएस से मुकाबला करना होगा। बता दें कि इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है।

पढ़ें :- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे बोले-सीमा से बाहर जा रहा सुप्रीम कोर्ट, देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार

अधिवेशन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी को हराने के लिए आरएसएस का विरोध करने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिनके मन में आरएसएस के विरोध का डर है वे बीजेपी को नहीं हरा सकते। पटवारी ने कहा कि आरएसएस से मुकाबला करना जरूरी है। हम एकजुट होकर संघ, बीजेपी और मोदी तीनों के खिलाफ संघर्ष करेंगे। पटवारी ने आरएसएस के सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन होने के दावे को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आरएसएस अहम मुद्दों पर मौन रहती है। जीतू पटवारी ने कांग्रेस और बीेजेपी सरकारों की तुलना की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां भोजन का अधिकार, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार, आरटीआई दिया वहीं बीजेपी ने गब्बर सिंह टैक्स, सीएए, खेती के तीन काले कानून, अग्निपथ योजना, वक्फ कानून दिया।

 

पटवारी के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया

जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा -चाचा नेहरू ने भी आरएसएस को हराने की कोशिश की। कई षड्यंत्र किए स्वयं सेवकों को जेल में डालने की कोशिश की। स्वयंसेवकों पर ज्यादती की। इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया और स्वयंसेवकों के साथ क्रूर व्यवहार किया। उनके नाखून खींचे गए उनको मारा गया उनको सताया गया। उनकी संपत्ति का नुकसान किया गया, पर संघ का स्वयंसेवक देहनिष्ठ कार्यकर्ता है। स्वयंसेवक का ध्येय मैं रहूं न रहूं मेरा हिंदुस्तान रहना चाहिए है।

पढ़ें :- सांसद खेल महाकुंभ का आगाज: रक्षामंत्री बोले-आने वाले वर्षों में लखनऊ के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतेंगे पदक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...