1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर का बयान – लव जिहाद की प्रमुख वजह अपनी बच्चियों को संस्कार न देना है

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर का बयान – लव जिहाद की प्रमुख वजह अपनी बच्चियों को संस्कार न देना है

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि देश का दुर्भाग्य है और बुंदेलखंड का भी दुर्भाग्य है बिगडते बच्चों के संस्कार देश में एक गंदी परंपरा हो रही है। हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो, फिर वह किसी दूसरे मजबह की ओर नहीं जाएंगे।

By Shital Kumar 
Updated Date

छतरपुर। सनातन हिंदू धर्म, लव जिहाद, गजवा-ए-हिंद को लेकर अपने बयानों से चर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का फिर बड़ा बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश में लव और रेप जिहाद के लगातार आ रहे मामले को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संस्कार को लेकर हिंदू बेटियों को नसीहत दी है।

पढ़ें :- Love Jihad Case : इंदौर में लव जिहाद के नाम पर युवती से रेप, हिंदू बन दोस्ती की फिर दरगाह में खुला राज

धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि देश का दुर्भाग्य है और बुंदेलखंड का भी दुर्भाग्य है बिगडते बच्चों के संस्कार देश में एक गंदी परंपरा हो रही है। लव जिहाद के मामले की प्रमुख वजह अपनी बच्चियों को संस्कार न देना है। कहा- लव जिहाद की प्रमुख वजह हमें अपने बच्चियो को संस्कार देने होंगे कि वह किसी दूसरे मजहब के चक्कर में न पडे़। हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो, फिर वह किसी दूसरे मजबह की ओर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ मुसलमानों की यह साजिश है कि देश को गजवा-ए- हिंद बनाया जाये। वह चाहते है कि हिंदू डर जाये, हिंदू भाग जाये। हिंदू नहीं समझ रहा है, वह तो जात पात में फंसा है। एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नहीं कर सकता, इसके लिये घर घर धीरेंद्र शास्त्री चाहिए।

कौन है धीरेन्द्र शास्त्री
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने धारधार आवाज और अपनी कथाओं से धीरेंद्र शास्त्री ने भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्धी हासिल की है। वो लाइमलाइट में बने हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपनी सभाओं में हिंदुओं से सनातन धर्म की रक्षा का आह्वान करते सुने जाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...