Sumit Nagal Australian Open: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के पहले ही दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट में 31वीं सीड अलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हरा दिया। नागल ने यह मैच 6-4, 6-2, 7-6(5) से जीता। वह पिछले 35 साल में सिंंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हारने वाले भारत के पुरुष खिलाड़ी हैं।
Sumit Nagal Australian Open: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के पहले ही दौर में बड़ा उलटफेर करते हुए टूर्नामेंट में 31वीं सीड अलेक्जेंडर बुब्लिक (Alexander Bublik) को हरा दिया। नागल ने यह मैच 6-4, 6-2, 7-6(5) से जीता। वह पिछले 35 साल में सिंंगल्स ग्रैंड स्लैम में किसी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हारने वाले भारत के पुरुष खिलाड़ी हैं।
इस मैच में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Indian tennis player Sumit Nagal) शुरुआत से दो सेटों में आगे चल रहे थे, लेकिन तीसरे दौर में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बुब्लिक को मात दी। इसके साथ ही वह 1989 के बाद पहली बार ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सिंगल्स ड्रॉ में किसी सीडेड खिलाड़ी को हराया हो। सुमित नागल की एटीपी रैंकिंग 137 है। इससे पहले रमेश कृष्णन (Ramesh Krishnan) ने यह कारनामा किया था।
बता दें कि इस जीत के साथ सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के दूसरे दौर में पहली बार प्रवेश किया है। इससे पहले 2021 में वह शुरुआती दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से 2-6, 5-7, 3-6 से हार गए थे।