1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखो का कॉर्निया हुआ डैमेज, लेंस के अधिक इस्तेमाल से होती हैं ये दिक्कतें

कॉन्टैक्ट लेंस की वजह से एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की आंखो का कॉर्निया हुआ डैमेज, लेंस के अधिक इस्तेमाल से होती हैं ये दिक्कतें

आजकल आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए युवाओं में लेंस का खूब क्रेज है। इसका अधिक इस्तेमाल से आंखे कमजोर होने लगती है और कई दिक्कतें होने लगती है। टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आंखो की समस्या से जूझ रही हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आजकल आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए युवाओं में लेंस का खूब क्रेज है। इसका अधिक इस्तेमाल से आंखे कमजोर होने लगती है और कई दिक्कतें होने लगती है। टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आंखो की समस्या से जूझ रही हैं।

पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?

उन्हें कॉन्टैक्स लेंस की वजह से आंखो के दर्द में तेज दर्द और जलन की दिक्कत हो रही थी। जैस्मिन ने बताया कि पहले आंखो में दर्द हो रहा था बाद में उनका कर्निया खराब हो गया। इसलिए आज हम आपको आंखो में अधिक लेंस लगाने के साइड इफेक्ट बताने जा रहे है।

कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल से आपकी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। जब लेंस आपकी आंखों में अच्छी तरह से फिट नहीं होता है तो इसका टकराव बार-बार कॉर्निया से होता है। जिसके कारण इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

अगर आप लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी आंखों में धुंधलेपन की समस्या पैदा हो सकती है और आपको दिखाई देना भी बंद हो सकता है। ऐसे में इसका कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए। लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस लगाए रखने से आपको ड्राई आई सिंड्रोम भी हो सकता है।

इसकी वजह से आपकी आंखें ड्राई हो सकती हैं और आंखों से पानी गिरने की समस्या बढ़ सकती है।कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से आपको आंखों में दर्द और जलन हो सकती है और इस वजह से आपको कई गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। इससे आपकी आंखों की रोशनी पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...