1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO : लखनऊ में 25 वर्षीय अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत, अचानक तहसील परिसर में गश खाकर गिरे

VIDEO : लखनऊ में 25 वर्षीय अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत, अचानक तहसील परिसर में गश खाकर गिरे

यूपी की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील में 25 साल के अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ पवन सोमवार दोपहर अधिवक्ता के साथ घूम रहे थे। एक अधिवक्ता के चैंबर के सामने वह रुके। अचानक अभिषेक गश खाकर गिर गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील में 25 साल के अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ पवन सोमवार दोपहर अधिवक्ता के साथ घूम रहे थे। एक अधिवक्ता के चैंबर के सामने वह रुके। अचानक अभिषेक गश खाकर गिर गए।। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है।

पढ़ें :- UP BEd Result 2025 : यूपी बीएड परीक्षा का परिणाम घोषित, सूरज पटेल बने टॉपर, डाउनलोड करें रैंक कार्ड

बंथरा में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अभिषेक सरोजनी नगर तहसील में वकालत करते थे। रोजाना की तरह वह सोमवार को भी सरोजनी नगर तहसील गए। दोपहर करीब तीन बजे वह अपने एक साथी के साथ वकीलों के चैंबर के बीच गली से पैदल ही तहसील में किसी काम से जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक गश खाकर वह जमीन पर गिर गए। साथी वकीलों ने उनको उठाया लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उनको पहले एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से पीजीआई ले जाया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही अभिषेक की मौत हो चुकी थी। अभिषेक के परिवार में उनके पिता लाल बहादुर सिंह, मां हीरामणि और बड़े भाई मोनू हैं। परिजन अभिषेक की मौत से सदमे में हैं। उनका कहना है कि अभिषेक की कोई मेडिकल हिस्ट्री तक नहीं है। ऐसे में इस तरह से जान चली जाना यकीन नहीं हो रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...