यूपी के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) का सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मां दो बच्चों को चप्पलों से पीटते हुए और जमीन पर फेंक कर मारते हुए नजर आ रही है। साथ ही वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से भी अभद्रता कर रही है।
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr District) का सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक मां दो बच्चों को चप्पलों से पीटते हुए और जमीन पर फेंक कर मारते हुए नजर आ रही है। साथ ही वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से भी अभद्रता कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद बुलंदशहर देहात कोतवाली पुलिस (Bulandshahr Rural Police Station) मामले की जांच में जुट गई है।
गालियां देते हुए करती रही बच्चों की चप्पल से पिटाई
शुक्रवार को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। करीब 1.08 मिनट के वायरल वीडियो में एक महिला दो बच्चों को चप्पल और चांटों से बुरी तरह पीटते हुए दिखाई दे रही है। महिला गालियां देते हुए दोनों बच्चों पर लगातार चप्पल बरसाती है।
⚠️ Trigger Warning: Disturbing Video⚠️
कौन है ये क्रूर मां? पहले बच्चों को चप्पल से पीटती है, फिर उन्हें चारपाई से उठाकर जमीन पर पटक देती है, फिर मोबाइल से Video बनाने वाले को गालियां देती है…
पढ़ें :- धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक
Video उत्तर प्रदेश में जिला बुलंदशहर का है !! pic.twitter.com/OOyX6Z4Gif
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 23, 2025
नहीं भरा मन तो उठाकर जमीन पर पटका
वीडियो बनाने वाले शख्स को गालियां देते हुए भी बच्चों की पिटाई की जा रही है। पिटाई के चलते दोनों बच्चे बुरी तरह डरे-सहमे हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन महिला उन्हें पीटती रहती है। यही नहीं वीडियो के अंत में महिला द्वारा दोनों बच्चों को चारपाई से उठाकर जमीन पर पटक दिया जाता है।
जांच में जुटी पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में रोष नजर आ रहा है। यह वायरल वीडियो कोतवाली देहात के गांव एत्मादसराय का बताया जा रहा है। देहात पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। देहात कोतवाल नीरज मलिक ने बताया कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। ये वीडियो न सिर्फ एक मां की बेरहमी को उजागर करता है, बल्कि समाज के लिए एक चेतावनी भी है कि बच्चों के खिलाफ हिंसा को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
कौन है ये क्रूर मां?
हर कोई यही सवाल पूछ रहा है,कौन है ये क्रूर मां? क्या बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में जायज़ ठहराया जा सकता है? पुलिस भी अब इस मामले में सक्रिय हो गई है। एएसपी ऋजुल कुमार ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
वीडियो में दिख रही महिला की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।