सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स क्लब के बाहर बैठे बांउसर्स पर बंदूक तान देता है। फिर उनके साथ गाली गलौज करता है। उनसे घुटनो पर बैठने को मजबूर किया और बंदूक की नोक पर क्लब के अंदर घुसते नजर आ रहे है। क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स क्लब के बाहर बैठे बांउसर्स पर बंदूक तान देता है। फिर उनके साथ गाली गलौज करता है। उनसे घुटनो पर बैठने को मजबूर किया और बंदूक की नोक पर क्लब के अंदर घुसते नजर आ रहे है। क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्थित क्लब का बताया जा रहा है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है हथियारों से लैस चार बदमाश सीमापुरी इलाके के एक क्लब में आते हैं। एक बदमाश क्लब के बाहर खड़े बाउंसर जिसमें महिला भी शामिल है घुटनों पर बैठने के लिए धमकी देता है। इसके बाद दो बदमाश ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग शुरू कर देते है।
राजधानी दिल्ली में गुंडागर्दी का ये Video देखिए –
सीमापुरी में एक क्लब पर 4 बदमाशों ने फायरिंग की। महिला समेत 3 बाउंसरों को घुटने के बल बैठाया, वरना गोली से भेजा उड़ाने की धमकी दी। फायरिंग करके आरोपी चले गए। pic.twitter.com/y8ayfEBl7w
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 8, 2024
पढ़ें :- Haryana Election Result 2024 : रॉबर्ट वाड्रा , बोले-जनता जिस भी पार्टी व नेता को चुने अपने वादे पूरे करने चाहिए, परिणामों से सभी हैं आश्चर्यचकित
फिलहाल गोली किसी को नहीं लगी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वारदात पांच सितंबर की बताई जा रही है। गुरुवार देर रात कार सवार चार शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया बदमाशों ने महिला बाउंसर को बंधक बनाकर सर पर पिस्टल रखी और सभी बाउंसर को पैरों के बल बैठाया और उसके बाद क्लब पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
दिल्ली पुलिस के अनुसार एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है वह लोनी का निवासी है। क्लब में फ्री एंट्री मांग रहे थे, जब बाउंसर्स ने फ्री में क्लब के अंदर नहीं जाने दिया तो इस वारदात को अंजाम दिया।