1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. 7000mAh बैटरी वाले जबर्दस्त फोन ने इंडिया में मारी एंट्री; जानिए आपके बजट में होगा या नहीं

7000mAh बैटरी वाले जबर्दस्त फोन ने इंडिया में मारी एंट्री; जानिए आपके बजट में होगा या नहीं

iQOO Neo 10 with 7000mAh battery launched in India: आज (26 मई) आइकू ने गेमिंग के शौकिन यूजर्स के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 16GB RAM और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर की ताकत से लैस है। इस लेख में हम आपको iQOO Neo 10 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

iQOO Neo 10 with 7000mAh battery launched in India: आज (26 मई) आइकू ने गेमिंग के शौकिन यूजर्स के लिए 7000mAh की बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 16GB RAM और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर की ताकत से लैस है। इस लेख में हम आपको iQOO Neo 10 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं-

पढ़ें :- iQOO Neo 10 के कई फीचर्स लॉन्च से पहले आए सामने; फोन में मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 144Hz डिस्प्ले

iQOO Neo 10 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: iQOO Neo 10 5जी फोन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के डिस्प्ले के साथ आता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है और 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 5500nits ​पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिवाइस को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है और Schott Xensation ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

प्रोसेसर: इस फोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 8एस जेन 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिपसेट है। स्मूथ और लैगफ्री गेमिंग के लिए सुपरकंप्यूटर चिप क्यू1 लगा है। ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल में Adreno 825 जीपीयू मिलता है।

मेमोरी: नए आइकू फोन को चार मेमोरी वेरिएंट्स- 8GB RAM+128 GB, 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM+256GB और 16GB RAM+512GB स्टोरज मिलती है। यह फोन एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो सभी वेरिएंट्स की रैम पावर को डबल करती है। यह LPDDR5X Ultra RAM + UFS4.1 ROM सपोर्ट करता है।

पढ़ें :- भारत का पहला Snapdragon 8s Gen 4-पावर्ड स्मार्टफोन इस महीने होगा लॉन्च, चेक करें डिटेल्स

कैमरा: फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP मेन लेंस दिया गया है, यह Sony IMX882 Portrait सेंसर है जो OIS तकनीक के साथ काम करता है। जबकि रियर सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultra Wide-Angle लेंस भी मौजूद है। फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

ओएस: फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर रन करता है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल की Android अपग्रेड और 4 साल की Security अपडेट दे रही है।

बैटरी: फोन में पावर बैकअप के लिए 7000mAh का बैटरी सपोर्ट मिलत है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

iQOO Neo 10 प्राइस और उपलब्धता

आइकू नियो 10 5जी फोन भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट्स में लाया गया है। इसकी कीमत 31,999 रुपये से शुरू होकर 40,999 रुपये तक जाती है। शुरुआती सेल में कंपनी सभी मेमोरी वेरिएंट्स पर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट देगी। भारत में मोबाइल की ब्रिकी 3 जून से शुरू होगी और इसे कंपनी वेबसाइट सहित अमेजन से खरीदा जा सकेगा। मजे की बात यह है कि iQOO Neo 10 को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी iQOO Tws 1e फ्री देगी।

पढ़ें :- Snapdragon 8s Gen 4 और Android 15 OS वाले iQOO Neo 10 की भारत में होने जा रही एंट्री, ब्रांड ने किया कंफर्म

8GB RAM + 128GB स्टोरेज – ₹31,999

8GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹33,999

12GB RAM + 256GB स्टोरेज – ₹35,999

16GB RAM + 512GB स्टोरेज – ₹40,999

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...