PowerBeats Pro 2 Specifications, Price: पॉपुलर ब्रांड एपल की कंपनी Beats ने भारत में प्रीमियम ईयरबड्स PowerBeats Pro 2 लॉन्च किए हैं। नए बड्स को एथलीट और फिटनेस फ्रीक लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जोकि हार्ट रेट सेंसर और ईयर हुक के साथ आते हैं। इन बड्स की सेल कल यानी 13 फरवरी से लाइव होने वाली है। आइये नए ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।
PowerBeats Pro 2 Specifications, Price: पॉपुलर ब्रांड एपल की कंपनी Beats ने भारत में प्रीमियम ईयरबड्स PowerBeats Pro 2 लॉन्च किए हैं। नए बड्स को एथलीट और फिटनेस फ्रीक लोगों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जोकि हार्ट रेट सेंसर और ईयर हुक के साथ आते हैं। इन बड्स की सेल कल यानी 13 फरवरी से लाइव होने वाली है। आइये नए ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।
PowerBeats Pro 2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें दिया गया हार्ट रेट सेंसर प्रत्येक ईयरबड वर्कआउट के दौरान हार्ट रेट को मॉनिटर करता है। हार्ट-रेट मॉनिटरिंग के लिए ये प्रो 2 एलईडी ऑप्टिकल सेंसर्स का का यूज करता है। ये सेंसर ब्लड सर्कुलेशन को मापने के लिए प्रति सेकंड 100 से अधिक बार ब्लिंक होते हैं। साथ ही नए ईयरबड्स रिडिजाइन्ड ईयर हुक और साउंड को अपग्रेड करने के लिए सिग्निफिकेंट फीचर्स के साथ आते हैं और कुछ मायनों में नेक्स्ट जेन एयरपॉड्स प्रो 3 जैसे लगते हैं।
नए ईयरबड्स पहले से बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसलिशन और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आता है। इनको सिंगल चार्जिंग में 45 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इनका केस वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। केस में कुछ बड़े अपग्रेड किए गए हैं। यह अब बड्स को तेजी से चार्ज कर सकता है। 5 मिनट की चार्जिंग में यह लगभग 90 मिनट प्लेबैक दे सकता है। इन्हें Jet Black, Quick Sand, Hyper Purple और Electric Orange कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनकी कीमत 29,900 रुपये है।