1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. BSNL 5G का पहला प्लान लॉन्च, जानें कीमत और फायदे

BSNL 5G का पहला प्लान लॉन्च, जानें कीमत और फायदे

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में हैदराबाद के अमीरपेट एक्सचेंज से अपने नए Quantum 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा का सॉफ्ट लॉन्च किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व CMD  ए. रॉबर्ट जे. रवि ने किया और इसमें BSNL, दूरसंचार विभाग (DoT) और उद्योग जगत के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में हैदराबाद के अमीरपेट एक्सचेंज से अपने नए Quantum 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा का सॉफ्ट लॉन्च किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व CMD  ए. रॉबर्ट जे. रवि ने किया और इसमें BSNL, दूरसंचार विभाग (DoT) और उद्योग जगत के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अब कंपनी ने BSNL 5G प्लान भी पेश किया है। BSNL सितंबर 2025 तक 6 शहरों बेंगलुरु, पांडिचेरी, विशाखापट्टनम, पुणे, ग्वालियर और चंडीगढ़ में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगा। आइए जानते हैं…

पढ़ें :- 'योग को आधुनिक चिकित्सा पद्धति में स्थान मिले, ये हमारा प्रयास...' PM मोदी का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ा बयान

Quantum 5G FWA को खास क्या बनाता है?

SIM-लेस डिजाइन: BSNL की Direct-to-Device तकनीक के जरिए यह सेवा बिना फिजिकल सिम के ऑटो-ऑथेंटिकेशन प्रदान करती है। यह भारत की पहली उत्पादन-स्तरीय SIM-लेस 5G सेवा है।

पूरी तरह स्वदेशी तकनीक: BSNL का पूरा नेटवर्क स्टैक कोर से लेकर RAN और CPEतक ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन के तहत भारत में ही विकसित किया गया है।

तेज रफ्तार: अमीरपेट में हुई टेस्टिंग के दौरान, डाउनलोड स्पीड 980 Mbps और अपलोड स्पीड 140 Mbps दर्ज की गई, वो भी 10 मिलीसेकंड से कम लेटेंसी के साथ। यह 4K स्ट्रीमिंग, क्लाउड गेमिंग और रिमोट वर्क के लिए आदर्श है।

पढ़ें :- International Yoga Day 2025: पीएम मोदी किस शहर में करेंगे योगाभ्यास? जानिए योग दिवस के कार्यक्रम की पूरी डिटेल्स

फास्ट और आसान इंस्टॉलेशन: प्लग-एंड-प्ले गेटवे के माध्यम से बिना फाइबर बिछाए ही इंस्टॉलेशन संभव है। BSNL के मौजूदा टॉवर नेटवर्क के जरिए हैदराबाद के 85% घरों तक सेवा पहुंचाई जा सकती है।

BSNL 5G के शुरुआती टैरिफ

999 रुपये में 100 Mbps

1,499 रुपये में 300 Mbps

इन दोनों प्लान के साथ मिलने वाली कॉलिंग और डाटा प्लान के बारे में कंपनी ने अभी तक विस्तार से जानकारी नहीं दी है। BSNL का 5G स्टैंडअलोन कोर नेटवर्क MSMEs और स्मार्ट इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स के लिए SLA-समर्थित, नेटवर्क-स्लाइस्ड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। यह स्वदेशी 5G FWA पहल ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में सहायक बनेगी।

पढ़ें :- BSNL Q-5G FWA सर्विस लॉन्च, बिना SIM के मिलेगा इंटरनेट, इतने रुपये का है प्लान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...