भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी 5G सर्विस के नाम का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बुधवार को अपनी 5G सर्विस की डिटेल्स शेयर की हैं। कंपनी ने बताया कि उनकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा, जो Quantum 5G का शॉर्ट फॉर्म है।
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी 5G सर्विस के नाम का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए बुधवार को अपनी 5G सर्विस की डिटेल्स शेयर की हैं। कंपनी ने बताया कि उनकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा, जो Quantum 5G का शॉर्ट फॉर्म है।
कंपनी ने लगभग एक हफ्ते पहले कंज्यूमर्स से अपनी 5G सर्विस के लिए नाम सुझाने को कहा था। नाम के ऐलान के साथ कंपनी ने Q-5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस को चुनिंदा सर्किल में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इस सर्विस के तहत कंज्यूमर्स को फास्ट नेवटर्क स्पीड और सिम-लेस ऑपरेशन मिलेगा।
हैदराबाद बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए (क्वांटम 5जी) का सॉफ्ट-लॉन्च
हैदराबाद भविष्य का गवाह बना। बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए (क्वांटम 5जी) का सॉफ्ट-लॉन्च किया गया। CMDBSNL ए. रॉबर्ट जे. रवि ने बताया कि ने हैदराबाद में क्रांतिकारी बीएसएनएल क्वांटम 5जी एफडब्ल्यूए (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सेवा का सॉफ्ट-लॉन्च किया।अब चुनिंदा शहरों में लाइव और बीएसएनएल क्यू-5जी एफडब्ल्यूए के साथ बिजली की गति से इंटरनेट का अनुभव करें।
Hyderabad Witnesses the Future – BSNL Q-5G FWA (Quantum 5G) Soft-Launched
पढ़ें :- BSNL 5G का पहला प्लान लॉन्च, जानें कीमत और फायदे
Shri A. Robert J. Ravi, @CMDBSNL soft-launched the revolutionary BSNL Quantum 5G FWA (Fixed Wireless Access) service in Hyderabad.
Now live in select cities. Experience lightning-fast internet with BSNL… pic.twitter.com/AwreC4xZq1— BSNL India (@BSNLCorporate) June 19, 2025
BSNL Q-5G का हुआ ऐलान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कंपनी ने बताया कि उनकी 5G सर्विस का नाम Q-5G होगा। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि इस नाम को लोगों ने चुना है, जो पावर, स्पीड और BSNL 5G नेटवर्क के फ्यूचर को रिफ्लेक्ट करता है।
इसके साथ ही ब्रांड ने Quantum 5G FWA सर्विस को चुनिंदा सर्किल में लॉन्च किया है। ये सर्विस बिजनेसेस और एंटरप्राइसेस के लिए शुरू की गई है, जिसका फायदा फिलहाल एंड कंज्यूमर्स को नहीं मिलेगा. कंपनी का दावा है कि ये पहली 5G FWA सर्विस है, जो बिना किसी तार या सिम के काम करेगी। इस सर्विस को एक देसी टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
कितने रुपये में मिलेगी सर्विस? टेलीकॉम ऑपरेटर ने बताया कि Quantum 5G FWA सिर्फ हाईस्पीड डेटा ऑफर करेगा। इसमें आपको वॉयस कॉलिंग सर्विस नहीं मिलेगी। इस सर्विस की कीमत 999 रुपये प्रति माह से शुरू होती है। बता दें कि BSNL ने लगभग एक हफ्ते पहले लोगों से अपनी 5G सर्विस का नाम सुझाने के लिए कहा था।
इसके अतिरिक्त कंपनी ने अपनी 4G सर्विस को एक लाख एडिशनल टावर के जरिए बेहतर किया है। कंपनी अपनी 4G सर्विस को बेहतर कर रही है, साथ ही 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयार भी कर रही है।