मथुरा। बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Banke Bihari temple Corridor Project) और ट्रस्ट गठन अध्यादेश का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध के 59 वें दिन गोस्वामी समाज, व्यापारी एवं बृजवासियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए बांके बिहारी मंदिर के आसपास मानव श्रृंखला (Human Chain) बनाई।
