1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. डबल डिस्प्ले, 16GB RAM और 6000mAh बैटरी; लॉन्च से पहले Vivo X Fold 5 के फुल स्पेक्स आए सामने

डबल डिस्प्ले, 16GB RAM और 6000mAh बैटरी; लॉन्च से पहले Vivo X Fold 5 के फुल स्पेक्स आए सामने

Vivo X Fold 5 Full Specs: वीवो अपने ताकतवर फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को जल्द लॉन्च कर सकता है, जोकि Vivo X Fold 5 होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में '4' नंबर को अनलकी माना जाता है, इसलिए X Fold 3 के बाद एक्स फोल्ड5 को लाया जाएगा। इस बीच अपकमिंग वीवो फोल्डेबल फोन स्पेसिफिकेशन्स लेटेस्ट लीक्स में सामने आ चुके हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo X Fold 5 Full Specs: वीवो अपने ताकतवर फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 3 और X Fold 3 Pro के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को जल्द लॉन्च कर सकता है, जोकि Vivo X Fold 5 होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में ‘4’ नंबर को अनलकी माना जाता है, इसलिए X Fold 3 के बाद एक्स फोल्ड5 को लाया जाएगा। इस बीच अपकमिंग वीवो फोल्डेबल फोन स्पेसिफिकेशन्स लेटेस्ट लीक्स में सामने आ चुके हैं।

पढ़ें :- Free Air Tags: कार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए फ्री में बांटे जा रहे एयर टैग्स; इस शहर से जुड़ा मामला

Vivo X Fold 5 को लेकर लीक्स के अनुसार, फोन में दो स्क्रीन मिलेगी। जिसमें फोन को मोड़ने के बाद बाहर नजर आने वाली डिस्प्ले का साईज 6.53-इंच का होगा। यह एलटीपीओ पैनल वाली कलर डिस्प्ले बताई जा रही है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगी। वहीं, फोन में 8.03-इंच की प्राइमरी स्क्रीन दी जाएगी। यह 2केप्लस रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन होगी जिसके लिए एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल ​किया जाएगा। इसपर भी 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

लीक्स के अनुसार, Vivo X Fold 5 फोन को एंड्रॉयड 15 पर लाया जाएगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Snapdragon 8 Gen 3 Octa-Core प्रोसेसर पर लॉन्च होगा जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह फोल्डेबल फोन 16जीबी तक रैम और 512जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Vivo X Fold 5 में 6,000mAh बैटरी और 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। साथ ही यूजर्स को 30वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिल सकता है। लीक के अनुसार, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। इसके बैक पैनल पर 50MP मेन Sony IMX921 सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ 50MP ultra-wide और 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता वाला 50MP IMX882 periscope telephoto लेंस भी मौजूद रहेगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग वीवो फ़ोल्ड फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मेन स्क्रीन और कवर स्क्रीन दोनों पर 32MP कै​मरा लेंस मिलेगा। यानी फोन से फोल्ड या अनफोल्ड दोनों कंडिशन में सेल्फी खींची जा सकती है।

पढ़ें :- सिर्फ ₹5 के खर्च में 1.5GB से ज्यादा डेटा, 100 SMS और फ्री कॉलिंग; धूम मचा रहा 1 साल वाला यह रिचार्ज प्लान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...