Samsung Galaxy S25 Series all smartphones, Price, Pre-Booking Offers, Sale Date: लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च कर दी है। ब्रांड ने इस लाइन-अप में तीन शानदार स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को उतारा है। नई सीरीज को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2025 इवेंट में पेश किया गया। आइये, सैमसंग की नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशंस, प्री-बुकिंग ऑफर्स और फर्स्ट सेल डेट के बारे में जान लेते हैं-
Samsung Galaxy S25 Series all smartphones, Price, Pre-Booking Offers, Sale Date: लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S25 सीरीज लॉन्च कर दी है। ब्रांड ने इस लाइन-अप में तीन शानदार स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra को उतारा है। नई सीरीज को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड जनवरी 2025 इवेंट में पेश किया गया। आइये, सैमसंग की नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशंस, प्री-बुकिंग ऑफर्स और फर्स्ट सेल डेट के बारे में जान लेते हैं-
Samsung Galaxy S25 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- 6.2-इंच की FHD+ (2400 x 1080 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले।
प्रोसेसर- Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर।
कैमरा- 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा+ OIS के साथ 50MP वाइड कैमरा+ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा।
बैटरी- 25 वॉट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी।
ओएस- Android 15 पर आधारित One UI 7
कलर ऑप्शन- नेवी, सिल्वर शैडो, आइसिब्लू और मिंट
कीमत
Samsung Galaxy S25 (12GB RAM +256GB स्टोरेज)- 80,999 रुपये
Samsung Galaxy S25 (12GB RAM +512GB स्टोरेज)- 92,999 रुपये
Samsung Galaxy S25 Plus के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- 6.7-इंच की QHD+ (3200 x 1440 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले।
प्रोसेसर- Qualcomm का Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर।
कैमरा- 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा+ OIS के साथ 50MP वाइड कैमरा+ 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP फ्रंट कैमरा।
बैटरी- 25 वॉट चार्जिंग के साथ 4,900mAh की बैटरी।
ओएस- Android 15 पर आधारित One UI 7
कलर ऑप्शन- नेवी, सिल्वर शैडो, आइसब्लू और मिंट
कीमत
Samsung Galaxy S25+ (12GB RAM +256GB स्टोरेज)- 99,999 रुपये
Samsung Galaxy S25+ (12GB RAM +512GB स्टोरेज)- 1,11,999 रुपये
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- 6.9″ QHD+ 120Hz डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले + Gorilla Armor 2 Glass
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर
कैमरा- 200MP वाइड कैमरा (ƒ/1.7) + 50MP टेलीफोटो (ƒ/3.4) + 50MP अल्ट्रा वाइड (120°, ƒ/1.9) + 10MP टेलीफोटो (ƒ/2.4) और 12MP सेल्फी (ƒ/2.2)
बैटरी- 45W फ़ास्ट चार्जिंग + वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी
ओएस- Android 15 पर आधारित One UI 7
कलर ऑप्शन- टाइटेनियम सिल्वरब्लू, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर और टाइटेनियम ग्रे
कीमत
Samsung Galaxy S25 Ultra (12GB RAM + 256GB स्टोरेज)- 1,29,999 रुपये
Samsung Galaxy S25 Ultra (12GB RAM + 512GB स्टोरेज)- 1,41,999 रुपये
Samsung Galaxy S25 Ultra (12GB RAM + 1TB स्टोरेज)- 1,65,999 रुपये
Samsung Galaxy S25 सीरीज को प्री-ऑर्डर और ऑफर्स
भारत में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra के लिए प्री-ऑर्डर 23 जनवरी से सभी मेजर ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गयी है। प्री-ऑर्डर डील्स ऑफर के तहत गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के प्री-ऑर्डर पर कस्टमर्स को 21,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। जबकि, Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus पर 11,000 रुपये और 12,000 रुपये के बेनिफिट्स ऑफर मिलेंगे। इसके अलावा, प्री-ऑर्डर पर Galaxy S25 Ultra के 256GB वर्जन की कीमत पर 512GB स्टोरेज मॉडल खरीदने का मौका है। साथ ही 9,000 रुपये का एडिशनल बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, यूजर्स 9-महीने के नो-कॉस्ट EMI प्लान को चुनते हैं तो 7,000 रुपये कैशबैक ले सकते हैं।
Galaxy S25 Plus को प्री-ऑर्डर करके 256GB कीमत पर 512GB मॉडल हासिल किया जा सकता है। वहीं, Galaxy S25 के प्री-ऑर्डर पर 11,000 रुपये के बोनस या 9-महीने के नो-कॉस्ट EMI के साथ 7,000 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है। Samsung Galaxy S25 और Galaxy S25 Plus दोनों के पास अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों के जरिए 24-महीने का नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन उपलब्ध है।
Samsung.com से Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने वाले कस्टमर्स तीन एडिशनल एक्सक्लूसिव कलर्स- टाइटेनियम जेडग्रीन, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम पिंकगोल्ड में से चुन सकते हैं। भारत के लिए Samsung Galaxy S25 और S25 Plus Samsung.com के एक्सक्लूसिव कलर्स में ब्लूब्लैक, कोरलरेड और पिंकगोल्ड शामिल हैं। Samsung Galaxy S25 सीरीज के तीनों मॉडल्स के 4 फरवरी, 2025 से भारत में सेल पर जाने की उम्मीद है।