1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Google ने iPhone यूजर्स को तुरंत YouTube डिलीट करने को को कहा! जानिए क्या है पूरा मामला

Google ने iPhone यूजर्स को तुरंत YouTube डिलीट करने को को कहा! जानिए क्या है पूरा मामला

Solution to YouTube Crash: दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को लंबे वीडियो देखनी के साथ-साथ अपलोड करने की सुविधा भी देता है। इसके अलावा, लोग दूसरों के वीडियो को लाइक, शेयर और कमेन्ट भी कर सकते हैं। यूट्यूब का स्वामित्व गूगल के पास है, लेकिन अब गूगल ही खुद आईफोन यूजर्स को यूट्यूब डिलीट करने की सलाह दे रहा है। जिसकी वजह यूट्यूब बार-बार क्रैश होना है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Solution to YouTube Crash: दुनिया का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को लंबे वीडियो देखनी के साथ-साथ अपलोड करने की सुविधा भी देता है। इसके अलावा, लोग दूसरों के वीडियो को लाइक, शेयर और कमेन्ट भी कर सकते हैं। यूट्यूब का स्वामित्व गूगल के पास है, लेकिन अब गूगल ही खुद आईफोन यूजर्स को यूट्यूब डिलीट करने की सलाह दे रहा है। जिसकी वजह यूट्यूब बार-बार क्रैश होना है।

पढ़ें :- iPhone का लालच देकर SBI मैनेजर ने महिलाकर्मी से की 'गंदी हरकत', यौन शोषण का VIDEO वायरल

दरअसल, हाल ही में कई iPhone यूज़र्स ने यूट्यूब (YouTube) के क्रैश होने की शिकायत की। जिसमें जैसे ही वे यूट्यूब (YouTube) ऐप खोलते थे तो वह या तो तुरंत बंद हो जाता था या फिर फ्रीज़ होकर रेस्पॉन्ड करना बंद कर देता था। अब गूगल ने इस समस्या को खुद माना है और इसका समाधान भी दे दिया है। गूगल ने बताया है कि iOS और एंड्रॉएड दोनों प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स को यह दिक्कत सामने आ रही थी। जिसके बाद आईफोन यूज़र्स से खास तौर पर कहा गया है कि वह अपने डिवाइस से यूट्यूब ऐप को अनइंस्टॉल करके एप स्टोर से दोबारा  इंस्टॉल करें, जिससे उन्हें यूट्यूब का लेटेस्ट वर्ज़न मिल सके।

कंपनी के अनुसार, यह समस्या पुरानी सॉफ़्टवेयर वर्ज़न से जुड़ी हुई थी जिसे अब ठीक कर दिया गया है। यूट्यूब (YouTube) क्रैश या फ्रीज़िंग की समस्या से जूझ रहे आईफोन यूजर्स ऐप को डिलीट करके App Store से नया वर्जन (20.20.4) इंस्टॉल करें। यह न सिर्फ पुराने बग्स को हटाता है, बल्कि ऐप के परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...