HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में 17 अक्टूबर को Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की होने जा रही एंट्री; चेक करें आपके बजट में होगा या नहीं

भारत में 17 अक्टूबर को Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन की होने जा रही एंट्री; चेक करें आपके बजट में होगा या नहीं

Google Pixel 9 Pro launch date in India: गूगल ने अगस्त में समेत ग्लोबल मार्केट में Pixel 9 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को लॉन्च किया था। हालांकि, उस समय इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में केवल Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को ही पेश किया गया था और Pixel 9 Pro को बाद में पेश किए जाने की बात कही गयी थी। वहीं, कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Google Pixel 9 Pro launch date in India: गूगल ने अगस्त में समेत ग्लोबल मार्केट में Pixel 9 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को लॉन्च किया था। हालांकि, उस समय इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में केवल Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को ही पेश किया गया था और Pixel 9 Pro को बाद में पेश किए जाने की बात कही गयी थी। वहीं, कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें :- Google Pay का धमाकेदार ऑफर, आप जीत सकते हैं 1001 रुपये, जानें कैसे?

गूगल ने कंफर्म किया है कि Pixel 9 Pro भारत में 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत भारत में 1,09,999 रुपये होगी। यह Pixel 9 Pro XL की तरह ही पोर्सिलेन, रोज़ क्वार्ट्ज़, हेज़ और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में आएगा। आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, भारत में Pixel 9 Pro केवल 16GB + 256GB मॉडल में आएगा। छोटी स्क्रीन और छोटी बैटरी को छोड़कर, Pixel 9 Pro में लगभग Pixel 9 Pro XL जैसे ही स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन हैं और साइज Pixel 9 जैसा होगा।

Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Pixel 9 Pro को 6.3 इंच (1280 x 2856 पिक्सल) 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है, जोकि 1-120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

प्रोसेसर: नए फोन में टाइटन एम2 सुरक्षा चिप के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलने वाला है।

पढ़ें :- Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

स्टोरेज: यह फोन 16GB LPDDR5X रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।

ओएस: यह फोन Android 14 पर रन करेगा और 7 साल का OS, सुरक्षा और फ़ीचर ड्रॉप अपडेट मिलता रहेगा।

कैमरा: इसमें 1/1.31″ सैमसंग GNK सेंसर, f/1.68 अपर्चर, OIS, LDAF, सैमसंग GN2 सेंसर, f/1.68 अपर्चर के साथ 50MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। 48MP 123° अल्ट्रा-वाइड कैमरा 1/2.51″ Sony IMX858 सेंसर, f/1.7 अपर्चर, मैक्रो विकल्प के साथ मिलेगा। इसके अलावा, 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा 1/2.51″ Sony IMX858, f/2.8 अपर्चर, OIS, 30x डिजिटल ज़ूम, 10-बिट HDR रिकॉर्डिंग, सिनेमैटिक ब्लर, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दिया जाएगा।

फ्रंट कैमरा: फोन में 42MP 103° फ्रंट कैमरा 1/2.51″ Sony IMX858 सेंसर, ऑटोफोकस, f/2.2 अपर्चर, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग, फेस अनलॉक के साथ होगा।

बैटरी: फोन में पावर के लिए 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 21W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी दी जाएगी।

पढ़ें :- Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...