1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म

Tech News: Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन के कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए जाने के बाद इंडियन मार्केट में इसकी एंट्री होने जा रही है। ब्रांड ने मंगलवार (20 मई) को आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Infinix GT 30 Pro जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। भारत से पहले यह डिवाइस 21 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे मलेशियाई बाजार में पेश किया जाएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Tech News: Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन के कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए जाने के बाद इंडियन मार्केट में इसकी एंट्री होने जा रही है। ब्रांड ने मंगलवार (20 मई) को आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Infinix GT 30 Pro जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। भारत से पहले यह डिवाइस 21 मई को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे मलेशियाई बाजार में पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- Google ने iPhone यूजर्स को तुरंत YouTube डिलीट करने को को कहा! जानिए क्या है पूरा मामला

इंफिनिक्स ने अपने अपकमिंग डिवाइस Infinix GT 30 Pro की टीजर इमेज साझा कर रहा है, जिससे पता चला है कि डिवाइस RGB लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ आएगा। ऐसा लगता है कि अपकमिंग स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन में आएगा। डिवाइस को आधिकारिक तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 SoC द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है। इसमें कैपेसिटिव शोल्डर ट्रिगर्स की सुविधा होने की भी पुष्टि की गई है।

अब तक, इस आगामी स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं- गीकबेंच, टीयूवी रीनलैंड, ब्लूटूथ एसआईजी, ईईसी, गूगल प्ले कंसोल और आईएमईआई। डिवाइस में AMOLED 1.5K डिस्प्ले, LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज, 5500 mAh की बैटरी और 108MP का डुअल कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है।

उम्मीद है कि इनफिनिक्स जल्द ही इस आगामी डिवाइस की भारतीय लॉन्च तिथि की घोषणा करेगा, जबकि ब्रांड भारत में इसे पेश करने से पहले इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को भी टीज़ कर सकता है। कल मलेशिया में डिवाइस के लॉन्च के बाद, हमें इसके विस्तृत स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चलेगा। बने रहें।

पढ़ें :- भारत में लॉन्च से एक दिन पहले Infinix GT 30 Pro के स्पेक्स आए सामने; जानिए स्मार्टफोन में होगी कौन-सी खूबियां

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...