1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iQOO Neo 10 के कई फीचर्स लॉन्च से पहले आए सामने; फोन में मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 144Hz डिस्प्ले

iQOO Neo 10 के कई फीचर्स लॉन्च से पहले आए सामने; फोन में मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 144Hz डिस्प्ले

iQOO Neo 10 Features: आईकू अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में 26 मई को पेश करने वाला है। ब्रांड आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की प्रमुख खूबियों को लगातार टीज कर रहा है। इस बीच फोन की कुछ और फीचर्स सामने आ चुके हैं। जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

iQOO Neo 10 Features: आईकू अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO Neo 10 को भारत में 26 मई को पेश करने वाला है। ब्रांड आधिकारिक लॉन्च से पहले अपकमिंग स्मार्टफोन की प्रमुख खूबियों को लगातार टीज कर रहा है। इस बीच फोन की कुछ और फीचर्स सामने आ चुके हैं। जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं-

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले जबर्दस्त फोन ने इंडिया में मारी एंट्री; जानिए आपके बजट में होगा या नहीं

दरअसल, Vivo का सब-ब्रांड iQOO ने अपने अपकमिंग डिवाइस के डिस्प्ले, कैमरा और कूलिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी शेयर की है। जिससे यह हाल ही में चीन में लॉन्च हुए iQOO Z10 Turbo Pro का रीब्रांडेड वर्जन लग रहा है, हालांकि इसमें कुछ अंतर हो सकते हैं। iQOO Neo 10 में 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो 5,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा।

ब्रांड का दावा है कि iQOO Neo 10 अपने सेगमेंट में सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन होगा। इसकी कीमत ₹35,000 से कम रखी जाएगी। इसके अलावा, फोन के बैक पैनल पर स्क्वॉयर और सर्कल का कॉम्बिनेशन वाला कैमरा आइलैंड होगा। जिसमें OIS-सपोर्टेड 50MP Sony मेन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलेगा। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा होगा। जबकि iQOO Z10 Turbo Pro में 16MP फ्रंट कैमरा है।

आईकू के नए फोन में 7000mm² का अल्ट्रा-लार्ज VC कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो हीट डिसिपेशन में मददगार होगा। साथ ही डिवाइस में बायपास चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। जिससे चार्जिंग के दौरान फोन सीधे चार्जर से पावर लेगा, बैटरी से नहीं। इस फीचर से फोन में हीटिंग कम होगी और बैटरी की लाइफ भी बेहतर बनी रहेगी।

इससे पहले iQOO Neo 10 के Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और इन-हाउस Q1 चिप के साथ लॉन्च होने की बात सामने आयी थी। फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिससे परफॉर्मेंस और स्टोरेज स्पीड दोनों बेहतरीन रहेंगे। डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

पढ़ें :- भारत का पहला Snapdragon 8s Gen 4-पावर्ड स्मार्टफोन इस महीने होगा लॉन्च, चेक करें डिटेल्स

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...