1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. OnePlus 13s की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, देश में इस दिन एंट्री मारेगा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

OnePlus 13s की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, देश में इस दिन एंट्री मारेगा कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन

OnePlus 13s India Launch Date: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13s को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके OnePlus 13T का रीब्रांड वर्जन होगा, जोकि फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

OnePlus 13s India Launch Date: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 13s को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके OnePlus 13T का रीब्रांड वर्जन होगा, जोकि फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 13 जैसे फीचर्स के साथ आएगा।

पढ़ें :- OnePlus का लेटेस्ट फोन Nord CE 4 Lite 5G आज भारत में होगा लॉन्च, जानिए नए डिवाइस के फीचर्स और संभावित कीमत

वनप्लस इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर OnePlus 13s की लॉन्च डेट का ऐलान किया है। इस फोन 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में पेश किया जाएगा। भारतीय बाजार में इस फोन 68,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारे जाने की उम्मीद है। इसके संभावित फीचर्स की बात करें तो OnePlus 13s स्मार्टफोन 6.32 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा।

OnePlus 13T की तरह OnePlus 13s फोन में मैटलिक फ्रेम दिया जा सकता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आ सकता है। जिसे 16GB रैम और 1TB स्टोरेज से जोड़े जाने की उम्मीद है। फोन गर्म न हो, इसके लिए बड़े 4400mm2 के ग्लेशियर वेपर चेंबर (VC) कूलिंग की सुविधा दी जा सकती है। इसके Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर रन करने की संभावना है।

OnePlus 13s के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा, 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरा 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम को सपोर्ट कर सकता है। इसके अलावा, फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 6,260mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है।

पढ़ें :- OnePlus 11 5G स्मार्टफोन के गिरे दाम, हजारों की बचत का सुनहरा मौका
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...