1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च; चेक करें स्पेक्स और कीमत

बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Oppo K13x 5G भारत में लॉन्च; चेक करें स्पेक्स और कीमत

Oppo K13x 5G specs and price in India: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने आज आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज डिवाइस, Oppo K13x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसे भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में बेचा जाएगा। आइये Oppo K13x 5G के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Oppo K13x 5G specs and price in India: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने आज आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज डिवाइस, Oppo K13x 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर से लैस है। इसे भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में बेचा जाएगा। आइये Oppo K13x 5G के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं।

पढ़ें :- MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 5100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo का वॉटरप्रूफ फोन; शुरुआती कीमत 13 हजार से कम

Oppo K13x 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस डिवाइस में 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले है जो HD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन, अधिकतम 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1000 निट्स HBM और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 SoC द्वारा संचालित है जिसे ARM Mali- G57 MC2 के साथ जोड़ा गया है। यह Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है। नए वीवो फोन में 6000mAh की बैटरी दी गयी है और यह 45W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है, जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशंस में डुअल सिम, ब्लूटूथ 5.4, WiFi 5, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, SGS ड्रॉप-रेज़िस्टेंस मिलिट्री सर्टिफिकेशन, डैमेज-प्रूफ 360-डिग्री आर्मर बॉडी, IP65 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, AI फीचर्स (AI इरेज़र, AI क्लैरिटी एन्हांसर, AI स्मार्ट इमेज मैटिंग 2.0, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI अनब्लर, AI मोशन, AI पोर्ट्रेट, AI रीइमेज, AI राइटर, AI समरी), डुअल व्यू वीडियो, आउटडोर मोड, ग्लोव टच, अल्ट्रा वॉल्यूम मोड में 300% साउंड बूस्ट, ट्रिनिटी इंजन, जेमिनी ऐप और रैम एक्सपेंशन शामिल हैं।

Oppo K13x 5G की कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टफोन मिडनाइट वॉयलेट और सनसेट पीच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आधिकारिक बिक्री 27 जून को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसमें तीन स्टोरेज ऑप्शन हैं- 4GB RAM+128GB- कीमत 11,999 रुपये, 6GB RAM+128GB- कीमत 12,999 रुपये और 8GB RAM+128GB- कीमत 14,999 रुपये। कंपनी 4/6 जीबी वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट (एक्सचेंज या प्री-पेड या सुपरकॉइन्स पर) और 8 जीबी वेरिएंट पर 2000 रुपये की छूट दे रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...