Samsung Galaxy F06 5G India Launch Date: सैमसंग ने अपने अपकमिंग डिवाइस Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 12 फरवरी को भारत में पेश किया जाएगा। नया सैमसंग फोन सस्ते दामों में उपलब्ध होगा। आइये Galaxy F06 5G से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
Samsung Galaxy F06 5G India Launch Date: सैमसंग ने अपने अपकमिंग डिवाइस Samsung Galaxy F06 5G की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 12 फरवरी को भारत में पेश किया जाएगा। नया सैमसंग फोन सस्ते दामों में उपलब्ध होगा। आइये Galaxy F06 5G से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन 12 फरवरी की दोपहर 12 बजे कंपनी के वचुर्अल ईवेंट के जरिये इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। लॉन्च के समय फोन की सेल डिटेल्स व लॉन्च ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी। इस फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट ने फोन की माइक्रो साइट लाइव कर दी है, इस प्लेटफॉर्म फोन को खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर फोन प्राइस रेंज के संकेत दिये गए हैं जिसमें कीमत 9,xxx रुपये लिखी गई है।
हालांकि, फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy F06 5G की जो प्राइस रेंज बताई गयी है, यह फोन का सेलिंग प्राइस भी हो सकता है जो डिस्काउंट्स व ऑफर्स के बाद पड़ेगा। माना जा रहा है कि ऐसे में Galaxy F06 5G को 9,999 रुपये या फिर 9,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। अपकमिंग फोन Bahama Blue और Lit Violet कलर में बिकेगा।
Samsung Galaxy F06 5G के स्पेसिफिकेशन्स
प्रोसेसर- मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
डिस्प्ले- वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 6.74-इंच की एचडी+ स्क्रीन, 900निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट
कैमरा- डुअल रियर कैमरा सपोर्ट ( 50 MP मेन सेंसर+2 MP डेप्थ सेंसर), 8 MP फ्रंट कैमरा
स्टोरेज- 4GB RAM+4GB वचुर्अल RAM/6GB RAM+6GB वचुर्अल RAM और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज
ओएस- 4 जेनरेशन की एंडरॉयड ओएस अपडेट + 4 साल सिक्योरिटी अपग्रेड (एडरॉयड 14 संभावित)
बैटरी- 5,000एमएएच बैटरी, 25वॉट फास्ट चार्जिंग, यूएसबी टाईप सी पोर्ट