1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Truecaller Scamfeed: ट्रूकॉलर ने पेश किया धांसू फीचर, ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहेंगे यूजर्स

Truecaller Scamfeed: ट्रूकॉलर ने पेश किया धांसू फीचर, ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहेंगे यूजर्स

Truecaller Scamfeed Feature: पॉपुलर मोबाइल ऐप्लिकेशन ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपने करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में ऐप ने एक नया फीचर Scamfeed पेश किया है, जो यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने में काफी हद मददगार साबित होने वाला है। यह फीचर यूजर्स को स्कैम या फ्रॉड की कंडीशन के रियल टाइम पर अलर्ट करेगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Truecaller Scamfeed Feature: पॉपुलर मोबाइल ऐप्लिकेशन ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपने करोड़ों यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। इसी कड़ी में ऐप ने एक नया फीचर Scamfeed पेश किया है, जो यूजर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने में काफी हद मददगार साबित होने वाला है। यह फीचर यूजर्स को स्कैम या फ्रॉड की कंडीशन के रियल टाइम पर अलर्ट करेगा।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, दुनियाभर में इंटरनेट और स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच के बीच स्कैमर्स ने लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके निकाल लिए हैं। ऐसे में ट्रूकॉलर (Truecaller) ने अपने यूजर्स ऑनलाइन स्कैम से बचाने के लिए Scamfeed पेश किया है। यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए लाइव हो चुका है। ट्रूकॉलर (Truecaller) के अनुसार, अगर यूजर्स चाहें तो Scamfeed पर बिना अपनी आईडी का खुलासा किए पोस्ट कर सकते हैं। वह अपने पोस्ट में संभावित फ्रॉड के स्क्रीनशॉट, वीडियो या फिर इमेज लगा सकते हैं। Scamfeed Feature में यूजर्स को कमेंट करने और सवाल पूछने का भी ऑप्शन मिलेगा।

नया Scamfeed फीचर यूजर्स को फिशिंग , ऑनलाइन ओटीपी फ्रॉड, लिंग फ्रॉड, फेक जॉब ऑफर्स से रिलेटेड फ्रॉज, UPI स्कैम्स समेत ऑनलाइन फ्रॉड की कंडीशन में रियल टाइम में अलर्ट करेगा। यह एक लाइव यूजर जनरेटेड स्ट्रीम है जहां पर स्कैम की जानकारी पोस्ट की जा सकती है। साथ ही दूसरों की रिपोर्ट्स को भी देख सकते हैं। यूजर्स को इसमें कम्युनिटी टिप्स पढ़ने का भी ऑप्शन मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...