संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 18 फरवरी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 18 फरवरी है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsconline.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन कर सकते हैं। कल के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
फॉर्म में करेक्शन 19 फरवरी से
आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाने के अगले दिन यानी 19 फरवरी से करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगी। जिन अभ्यर्थियों से आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती हो गई है वे ऑनलाइन लॉग इन के माध्यम से 19 से लेकर 25 फरवरी 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं आवेदन फीस
यूपीएससी सीएसई एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें। एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये जमा करनी होगी, फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। अंत में पूर्ण रूप से सबमिट हुए फॉर्म का अभ्यर्थी प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
प्रीलिम परीक्षा 25 मई को
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (प्रीलिम) का आयोजन देशहर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 25 मई 2025 को करवाया जायेगा। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कल तक आवेदन कर लेंगे उनको एग्जाम में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पूर्व यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किये जाएंगे। अभ्यर्थी प्रवेश जारी होने के बाद केवल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं करवाए जाएंगे।