पिछले कुछ सालों से अचानक हार्ट अटैक से मौत के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। इसकी चपेट में बच्चों से लेकर बड़ों तक है। पिछले कुछ सालों ऐसे कई मामले सामने आये है जिनमें बच्चे खेलते खेलते बड़े डांस करते करते, बैठे बैठे तो कभी जिम करते करते हार्ट अटैक से मौते हुई है।
मध्य प्रदेश। पिछले कुछ सालों से अचानक हार्ट अटैक से मौत के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। इसकी चपेट में बच्चों से लेकर बड़ों तक है। पिछले कुछ सालों ऐसे कई मामले सामने आये है जिनमें बच्चे खेलते खेलते बड़े डांस करते करते, बैठे बैठे तो कभी जिम करते करते हार्ट अटैक से मौते हुई है।
सोशल मीडिया में इन घटनाओं के तमाम वीडियो भी देखने को मिले है। ऐसा ही ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। जहां जिम में वर्कआउट करते समय एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
हर्क्युलिस बनने की चाह सही पर शरीर की पुकार भी सुनिए 😪😪😪😪#MadhyaPradesh के #जबलपुर के गोरखपुर थाना इलाके के जिम में एक्सरसाइज के दौरान 52 वर्षीय यतीश सिंघई की हार्ट अटैक से मौत हो गई…#ShockingVideo #viralvideo #heartattack #Jabalpur #kuldeeppanwar pic.twitter.com/Xj0dkpgZyv
— Kuldeep Panwar (@Sports_Kuldeep) April 18, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जबलपुर के गोरखपुर इलाके के गोल्ड जिम की एक शख्स की मौत हो गई। शख्स का नाम यतीश सिंघई बताई जा रही है जिनकी उम्र 52 साल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोजाना की तरह सुबह करीब 6:45 बजे यतीश जिम में वर्क आउट कर रहा था. इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया. जिससे वह जमीन पर गिर गया. हालांकि इस दौरान जिम ट्रेनर और साथियों ने सीपीआर देकर व अन्य तरीकों से उसकी जान बचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसके बाद जिम ट्रेनर और अन्य लोग उन्हे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।