1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video : मंदिर में लड़की के पैरों पर लड़का हुआ नतमस्तक तो भड़की बूढ़ी अम्मा, बोलीं- बुद्धि खत्म हो गई…

Viral Video : मंदिर में लड़की के पैरों पर लड़का हुआ नतमस्तक तो भड़की बूढ़ी अम्मा, बोलीं- बुद्धि खत्म हो गई…

Viral Video : आजकल लोगों पर रीलबाजी का भूत इस कदर सवार है। लोगों को आज कल हर जगह कंटेंट नजर आने लगा है। इसी कड़ी में मंदिर परिसर के अंदर एक कपल रील बना रहा था जो पास से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला को बिल्कुल रास नहीं आया। उन्होंने सबके सामने ही दोनों को फटकार लगा दी। उनकी बातें सुनकर कपल हंस रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Viral Video : आजकल लोगों पर रीलबाजी का भूत इस कदर सवार है। लोगों को आज कल हर जगह कंटेंट नजर आने लगा है। इसी कड़ी में मंदिर परिसर के अंदर एक कपल रील बना रहा था जो पास से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला को बिल्कुल रास नहीं आया। उन्होंने सबके सामने ही दोनों को फटकार लगा दी। उनकी बातें सुनकर कपल हंस रहा था।

पढ़ें :- Viral Video : नई-नवेली दूल्हन का हाईटेक अंदाज देख ससुराल वालों पीटा सिर, QR कोड स्कैन करवाकर बहू ने लिया नेग

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक कपल मंदिर के अंदर रील शूट कर रहा था। एक लड़का सबके सामने ही अपनी पार्टनर के पैरों में सिर झुका लेता है।


मंदिर में पार्टनर के पैरों में लड़के ने झुकाया सिर

जैसे ही लड़का उसके पैरों में गिरता है तो लड़की सरप्राइज रह जाती है। वो अपने मुंह पर हाथ रखते हुए हैरानी जता रही होती है। फिर वो उसे गले लगा लेती है। इतने में ही पास से गुजर रही एक महिला ये सारा तमाशा अपनी आंखों से देख लेती है जो उसे जरा भी रास नहीं आया। वो आगबबूला हो जाती है और वहीं खड़े-खड़े कपल को डांटने लगती है।

वीडियो में दिख रहा है कि वो बूढ़ी अम्मा हैरान होते हुए कहती हैं कि कैसे लड़का भगवान की जगह अपनी औरत के पैरों में सिर झुका रहा है। वो उस लड़के को ‘मनहूस’ भी बोल देती है।

बुजुर्ग महिला ने कपल को लगाई फटकार

फिर वो बुजुर्ग महिला आगे कहती हैं कि ‘औरत के पैरों में मत्था टेक रहा है। बुद्धि बिल्कुल खत्म हो गई है तुम्हारी। बताओ औरत के पैरों में मत्था टेक रहा है। फिर जब वो लड़का बहस करते हुए कहता है कि ‘औरत है तो हम हैं’ तो वो महिला जवाब देती है- ‘अपनी औरत ही थोड़ी होती है। औरत तो मां और बहन भी होती है’। ये सुनकर कपल हंसने लग जाता है।

पढ़ें :- Video-ये कैसे अभिभावक जो नन्हीं बच्ची से करवा रहे हैं जानलेवा स्टंट? यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी—खोटी

अब इस वीडियो पर लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने अम्मा का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने सवाल कर डाला कि कपल से उन्हें क्या दिक्कत हो रही है। एक ने लिखा- ‘अम्मा ने सही किया, मंदिर कोई जगह नहीं ये सब करने की’। वहीं, दूसरा लिखता है- ‘आंटी को कभी अपने पति से प्यार नहीं मिला तो वो जल रही हैं’। एक कमेंट करता है- ‘अम्मा मौज खड़ी कर दी’।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...