Vivo V50 India Launch Date Confirm: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने अपकमिंग डिवाइस Vivo V50 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह स्मार्टफोन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 17 फरवरी को एंट्री मारेगा। ब्रांड ने शुक्रवार को वीडियो टीज़र के जरिये Vivo V50 के लॉन्च डेट की घोषणा की है।
Vivo V50 India Launch Date Confirm: पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने अपकमिंग डिवाइस Vivo V50 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह स्मार्टफोन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में 17 फरवरी को एंट्री मारेगा। ब्रांड ने शुक्रवार को वीडियो टीज़र के जरिये Vivo V50 के लॉन्च डेट की घोषणा की है।
वीवो की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी वीडियो टीजर के अनुसार, Vivo V50 स्मार्टफोन 17 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च होगा। यह डिवाइस वीवो इंडिया, फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इन तीनों प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट पहले ही लिस्ट हो चुकी है।
The countdown begins! ⏳ The vivo V50, with stunning design and pro-level portrait photography, launches on February 17. Stay tuned!#vivoV50 #ZEISSPortraitSoPro pic.twitter.com/ha99ENmw8V
— vivo India (@Vivo_India) February 7, 2025
माइक्रोसाइट के अनुसार, अपकमिंग Vivo V50 अपने पूर्व मॉडल के समान डिजाइन बरकरार रखेगा, जिसमें एक पिल के आकार का उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल होगा। इस मॉड्यूल के शीर्ष पर दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह भारत में 6,000mAh बैटरी यूनिट के साथ आएगा, जोकि S20 में दी गई 6,500mAh बैटरी को थोड़ा कम है, लेकिन V40 की तुलना में बड़ी है।
Vivo V50 रोज रेड, टाइटेनियम ग्रे और स्टाररी ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। स्टारी ब्लू शेड में 3D-स्टार तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे बैक पैनल तारों भरे रात के आकाश जैसा दिखता है। अपकमिंग फोन में क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसकी 41-डिग्री कर्वेचर होगी। इसमें सिर्फ 0.186cm के अल्ट्रा-स्लिम बेजल और बेहतर ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए डायमंड शील्ड ग्लास की परत होगी। यह डिवाइस IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा।
अपकमिंग वीवो स्मार्टफोन के बैक में 50MP OIS-सपोर्ट वाला प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करेगा। इसमें Zeiss-ब्रांडेड फ्रंट और रियर कैमरा होने की पुष्टि हो चुकी है। फोन में 50MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा। मल्टीफोकस पोर्ट्रेट मोड यूजर्स को 23mm, 35mm, और 50mm फोकल लेंथ में शूट करने की परमिशन देगा। कैमरा सात Zeiss स्टाइल बोकेह इफेक्ट्स भी प्रदान करेगा। फोन में कलर-अडैप्टिव बॉर्डर फीचर भी होगा, जो शादी की तस्वीरों से रंग निकालकर स्मार्ट तरीके से बॉर्डर जोड़ता है।
Vivo V50 में Aura Light फ्लैश बरकरार रहेगा और यह AI स्टूडियो लाइट पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आएगा। स्मार्टफोन में Gemini, Circle to Search, AI ट्रांसक्रिप्ट, और लाइव कॉल ट्रांसलेशन फीचर्स होने की पुष्टि की गई है। यह Funtouch OS 15 के साथ लॉन्च होगा। ब्रांड का कहना है कि V50 पांच साल तक स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। अफवाह है कि फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।