इंटरनेट पर आए दिन डांस के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। रील बनाने का भूत बच्चों और जवानों में तो है ही, लेकिन अब बूढ़े लोगों के सिर पर भी रील का भूत खूब नाच रहा है। हाल ही में गजब का डांस करते एक दादी-दादा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Dada Dadi dance video: इंटरनेट पर आए दिन डांस के कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें से कई वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। रील बनाने का भूत बच्चों और जवानों में तो है ही, लेकिन अब बूढ़े लोगों के सिर पर भी रील का भूत खूब नाच रहा है। हाल ही में गजब का डांस करते एक दादी-दादा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दादी ने दादा को सीढ़ी से बांधकर ऐसा डांस किया है, जिसे देखने के बाद आपकी बोलती बंद हो जाएगी और आप थिरकने के साथ-साथ हंसने पर भी मजबूर हो जाएंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बूढ़ी महिला अपने जवानी के दिनों को याद करते हुए अपने पति के साथ जुल्मों सितम वाली रील बनाती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video : ऑटो ड्राइवर 19 सवारियां बैठाकर भर रहा था फर्राटा, पुलिस ने की कार्रवाई
बूढ़ी महिला साड़ी पहने हाथ में डंडी लिए अपने पति को डराकर फिल्म ‘मेरा गांव मेरा देश’ के गाने ‘मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए’ पर डांस कर रही हैं। पति बेचारा लाचार होकर अपनी पत्नी को नाचते हुए ऐसे देख रहा है, जैसे किसी ने उसे तलवार की नोक पर बांधा हुआ हो। महिला शानदार डांस कर रही है तो पति की एक्टिंग भी कुछ कम नहीं है।