OPPO's upcoming phone: स्मार्टफोन निर्माता ओपो एक और नए A-सीरीज फोन OPPO A6i 5G को लाने की तैयारी में है। जिसे कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा जा चुका है। इस बीच अपकमिंग डिवाइस Google Play Console Supported Devices List में भी स्पॉट हुआ है। यहां पर फोन के नाम के साथ-साथ इससे जुड़ी लेटेस्ट डिटेल्स भी सामने आयी हैं।
OPPO’s upcoming phone: स्मार्टफोन निर्माता ओपो एक और नए A-सीरीज फोन OPPO A6i 5G को लाने की तैयारी में है। जिसे कुछ सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा जा चुका है। इस बीच अपकमिंग डिवाइस Google Play Console Supported Devices List में भी स्पॉट हुआ है। यहां पर फोन के नाम के साथ-साथ इससे जुड़ी लेटेस्ट डिटेल्स भी सामने आयी हैं।
दरअसल, ओपो के अपकमिंग स्मार्टफोन को को मॉडल नंबर PKW120 के साथ चीन के TENAA, MIIT और 3C सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर देखा गया था। लेकिन, उस समय डिवाइस के कई अहम स्पेसिफिकेशन और रेंडर इमेज सामने आई थीं, लेकिन नाम कंफर्म नहीं हो पाया था। अब Google Play Console की लिस्टिंग से कंफर्म हो गया है कि फोन OPPO A6i 5G नाम से लॉन्च होगा।
नई लिस्टिंग से OPPO A6i 5G के जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। कंपनी कुछ दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकती है। इसके अलावा, अपकमिंग फोन में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकता है। जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4GHz बताई जा रही है। यह प्रोसेसर स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर मल्टीटास्किंग क्षमताएं प्रदान करेगा।
इससे पहले स्पेसिफिकेशंस को लेकर जो डिटेल्स सामने आयी थी, उसमें दावा किया गया था कि यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB में आएगा। फोन में एक 6.67-इंच TFT LCD फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका रिजॉल्यूशन 1604 x 720 पिक्सल हो सकता है। हालांकि, यह AMOLED तकनीक नहीं है।
फोन के पीछे डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP सेकेंडरी लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।इसमें 5860mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है। यह ब्लैक कलर में उपलब्ध हो सकता है।