1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Realme C73 5G भारत में 2 जून को होगा लॉन्च; Flipkart पर सामने आई अहम जानकारियां

Realme C73 5G भारत में 2 जून को होगा लॉन्च; Flipkart पर सामने आई अहम जानकारियां

Realme C73 5G will be launched in India on June 2: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने नए C सीरीज डिवाइस- Realme C73 5G के लॉन्च की ओर बढ़ रहा है। ब्रांड ने Realme C73 5G स्मार्टफोन को भारत में 2 जून को दोपहर 12 बजे पेश करने की पुष्टि की गई है। इस आगामी डिवाइस के लिए माइक्रोसाइट को फ्लिपकार्ट पर भी लाइव कर दिया गया है। जिससे अपकमिंग फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme C73 5G will be launched in India on June 2: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने नए C सीरीज डिवाइस- Realme C73 5G के लॉन्च की ओर बढ़ रहा है। ब्रांड ने Realme C73 5G स्मार्टफोन को भारत में 2 जून को दोपहर 12 बजे पेश करने की पुष्टि की गई है। इस आगामी डिवाइस के लिए माइक्रोसाइट को फ्लिपकार्ट पर भी लाइव कर दिया गया है। जिससे अपकमिंग फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

पढ़ें :- रियलमी नार्ज़ो 80 लाइट 5G जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, अमेजन माइक्रोसाइट हुई लाइव

Realme C73 5G के लिए फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के अनुसार, डिवाइस में 120Hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC द्वारा संचालित है जिसे 4GB+8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी है और यह 45W फ़ास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यूजर्स 46.4 घंटे तक फ़ोन कॉल, 17.9 घंटे तक इंस्टाग्राम, 15.7 घंटे तक YouTube स्ट्रीमिंग और 13.3 घंटे तक गेमिंग का आनंद ले सकते हैं। यह 7.94mm पतली बॉडी के साथ आता है।

अपकमिंग स्मार्टफोन IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस के साथ आता है। यूजर्स 5G कनेक्टिविटी और अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड के साथ 300% लाउड वॉल्यूम के साथ स्पष्ट कनेक्शन का आनंद ले सकते हैं। यह ग्रीन, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। पीछे की तरफ, डिवाइस में दो कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश हैं जबकि सामने की तरफ सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...