Realme Narzo 80 Lite: रियलमी का आगामी Narzo स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Lite के नाम से भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के लिए माइक्रोसाइट अब अमेज़न पर लाइव हो चुकी है, जो आधिकारिक लॉन्च से पहले कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा करती है। अमेज़न माइक्रोसाइट के अनुसार, Narzo 80 Lite दो कलर ऑप्शन- पर्पल और ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसमें 6000mAh की बैटरी होगी और इसकी पतली 7.94mm प्रोफ़ाइल होगी।
Realme Narzo 80 Lite: रियलमी का आगामी Narzo स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Lite के नाम से भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के लिए माइक्रोसाइट अब अमेज़न पर लाइव हो चुकी है, जो आधिकारिक लॉन्च से पहले कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा करती है। अमेज़न माइक्रोसाइट के अनुसार, Narzo 80 Lite दो कलर ऑप्शन- पर्पल और ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसमें 6000mAh की बैटरी होगी और इसकी पतली 7.94mm प्रोफ़ाइल होगी।
Realme Narzo 80 Lite का डिज़ाइन हाल ही में लॉन्च किए गए Realme C73 5G से काफी मिलता-जुलता प्रतीत होता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉडल नंबर RMX3945, जो Realme C73 5G से संबंधित है, इस आगामी Narzo डिवाइस के लिए भी वही है। इसलिए, समान स्पेसिफिकेशन की उम्मीद की जा सकती है। इसको दो मेमोरी वेरिएंट में पेश 4GB रैम – कीमत ₹9,999 और 6GB रैम – कीमत ₹11,999 किया जाएगा। दोनों वेरिएंट 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे।
बता दें कि Realme C73 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 625 निट्स ब्राइटनेस और DC डिमिंग के साथ 6.67-इंच आई कम्फर्ट डिस्प्ले है। MediaTek Dimensity 6300 SoC द्वारा संचालित, यह 12GB तक डायनेमिक रैम (4GB+8GB) और 128GB स्टोरेज प्रदान करता है। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है। इसमें 32MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा, 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी जाती है।