1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Rule Change From 1st June : 1 जून से बदल जाएंगे ये 7 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, देखें लिस्ट

Rule Change From 1st June : 1 जून से बदल जाएंगे ये 7 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, देखें लिस्ट

Rule Change From 1st June 2025: 1 जून रविवार से आपकी जिंदगी से जुड़े कई जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव सीधे आपकी जेब, बैंकिंग, निवेश और बिलिंग से जुड़े हैं। UPI से लेकर LPG सिलेंडर के दाम और आधार अपडेट की समयसीमा तक के नियम बदलने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rule Change From 1st June 2025: 1 जून रविवार से आपकी जिंदगी से जुड़े कई जरूरी नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ये बदलाव सीधे आपकी जेब, बैंकिंग, निवेश और बिलिंग से जुड़े हैं। UPI से लेकर LPG सिलेंडर के दाम और आधार अपडेट की समयसीमा तक के नियम बदलने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। चलिए जानते हैं कौन से वो 7 चीजे हैं जिनमें कल से होने जा रहा है बदलाव?

पढ़ें :- ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में योगी सरकार की बड़ी पहल, अब सामूहिक विवाह योजना में दुल्हन को उपहार में मिलेगा सिंदूरदान

आधार अपडेट सुविधा समाप्त

अगला बड़ा बदलाव है आधार कार्ड को लेकर। दरअसल, UIDAI ने यूजर्स को आधार कार्ड (Aadhaar Card) फ्री में अपडेट करने की सुविधा दी थी और इसकी डेडलाइन 14 जून तय की थी। मतलब अगर आप इस तारीख तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करा पाए हैं, तो फिर इसके लिए अब 50 रुपये शुल्क लगेगा।

CNG, PNG और ATF की कीमतों में बदलाव

हर महीने की तरह 1 जून को भी एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price Change) की कीमतों में बदलाव संभव है। मई में जहां घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर रहीं। वहीं 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 17 रुपये तक की कटौती की गई थी।

पढ़ें :- अब आधार, पैन, राशन कार्ड आपकी नागरिकता का पहचान नहीं, सिर्फ ये दो दस्तावेज़ हैं मान्य

क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए नियम

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Credit Card) के कार्ड धारकों के लिए बड़ा अलर्ट है। अगर अब इस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर का ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन फेल होता है, तो 2% का चार्ज यानी कम से कम ₹450 और अधिकतम ₹5000 तक का शुल्क लग सकता है।

UPI ट्रांजैक्शन का नया फॉर्मेट

NPCI ने UPI को लेकर नया नियम लागू किया है। इसके तहत UPI पेमेंट(New Rules For Upi) करते समय अब यूजर को केवल असली रिसीवर ‘Ultimate Beneficiary’ का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स पर लागू हो सकते हैं।

FD ब्याज दर में बदलाव

पढ़ें :- यूपी में CNG और PNG आज से हुई महंगी, जनता की जेब पर पड़ेगा भारी असर

जून के महीने में फिक्स्ड डिपॉजिट और लोन की ब्याज दरों को बैंक के द्वारा बदला जा सकता है। इसकी वजह है रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में की गई कटौती, माना जा रहा है कि आगे भी कटौती हो सकती है।

EPFO 3.0 रोलआउट

सरकार जून में EPFO का नया वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इसके बाद पीएफ क्लेम करना और आसान हो जाएगा। इसके साथ ही अब आपको UPI और ATM से पैसों निकालने की सुविधा भी मिलेगी। इसका लाभ 9 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को होगा।

म्यूचुअल फंड का नया नियम

ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स के लिए SEBI ने कट-ऑफ में बदलाव करते हुए नया टाइम लागू किया है। इसके तहत ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए 3 PM का समय और ऑनलाइन 7 PM से होगा। वहीं, इसके बाद जोई भी आर्डर किए जाएंगे वोअगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे।

पढ़ें :- UP News : माया ने BSP की नींव रखने वाले नेताओं को 30 साल में निकाल 'फेंका', देखें लिस्ट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...