Infinix GT 30 Pro 5G India sale starts: पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए Infinix GT 30 Pro 5G स्मार्टफोन की आज 12 जून से सेल शुरू हो गयी है। जीटी 30 प्रो को गेमिंग फोन के रुप में लाया गया है जिसके राइड फ्रेम पर दो Shoulder Trigger लगाए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन 520Hz का सुपर फास्ट रिस्पांस देने की क्षमता रखता हैं। इन ट्रिगर से किसी गेमिंग कंसोल का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें BGMI गेम को 120FPS पर खेला जा सकेगा। आइये इस फोन की सेल, ऑफर और डिस्काउंट से जुड़ी जानकरियों पर एक नजर डाल लेते हैं-
Infinix GT 30 Pro 5G India sale starts: पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुए Infinix GT 30 Pro 5G स्मार्टफोन की आज 12 जून से सेल शुरू हो गयी है। जीटी 30 प्रो को गेमिंग फोन के रुप में लाया गया है जिसके राइड फ्रेम पर दो Shoulder Trigger लगाए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन 520Hz का सुपर फास्ट रिस्पांस देने की क्षमता रखता हैं। इन ट्रिगर से किसी गेमिंग कंसोल का एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें BGMI गेम को 120FPS पर खेला जा सकेगा। आइये इस फोन की सेल, ऑफर और डिस्काउंट से जुड़ी जानकरियों पर एक नजर डाल लेते हैं-
Infinix GT 30 Pro 5G फोन दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 24,999 रुपये और 12GB RAM 256GB स्टोरेज का रेट 26,999 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट्स पर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद इन्हें क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस डिवाइस की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। यह मोबाइल Dark Flare व Blade White कलर में उपलब्ध है। बताते चलें कि सिर्फ 1,199 रुपये चुकाकर MagCase और MagCharge Cooler वाली मोबाइल गेमिंग किट भी पाई जा सकती है।
Infinix GT 30 Pro स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स
MediaTek Dimensity 8350 Ultimate
6.78″ 1.5K 144Hz AMOLED डिस्प्ले
108MP डुअल बैक कैमरा
13MP फ्रंट कैमरा
5,500mAh बैटरी
45W फ़ास्ट चार्जिंग
30W वायरलेस चार्ज
IP64 रेटिंग
10 5G SA/NSA बैंड्स
Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और NFC
IR Blaster टेक्नोलॉजी
2 जेनरेशन की एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक