प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है।13 जनवरी से शुरू हुआ यह पवित्र मेला 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कई करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। महाकुंभ मेले में 'आईआईटियन बाबा' से लेकर 'मस्कुलर बाबा' या मोनालिसा की खूबसूरती तक के वीडियो खूब पॉपुलर हो रहे हैं।
Harry Potter Lookalike Seen Eating Bhandara In MahaKumbh Mela: प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है।13 जनवरी से शुरू हुआ यह पवित्र मेला 26 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कई करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। महाकुंभ मेले में ‘आईआईटियन बाबा’ से लेकर ‘मस्कुलर बाबा’ या मोनालिसा की खूबसूरती तक के वीडियो खूब पॉपुलर हो रहे हैं।
हाल ही में प्रयागराज के महाकुंभ से हैरी पॉटर जैसे दिखने वाले एक विदेशी शख्स का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में डेनियल रेडक्लिफ यानि ‘हैरी पॉटर’ का हमशक्ल महाकुंभ मेले के भंडारे में अन्य श्रद्धालुओं के साथ भंडारा खाते नजर आ रहा है जिसे देखने के बाद आप भी धोखा खा जाएंगे।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि भंडारे में मौजूद शख्स हॉलीवुड एक्टर डेनियल रेडक्लिफ यानी हैरी पॉटर का हमशक्ल दिख रहा है। भंडारे में मौजूद ये विदेशी शख्स भंडारे में अपने खाने को इन्जॉय करता नजर आ रहा है। वो बड़े आराम से अपनी थाली को चाट कर खाना खा रहा था कि तभी अचानक एक रिपोर्टर उसके पास पहुंचता है तो वो भी चौंक जाता है। रिपोर्टर को देखने के बाद विदेशी शख्स की भी हंसी नहीं रूकती है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Chacha dance video: लुंगी पहन चचा ने लगाए गजब ठुमके, देख लोग बोले- चाचा रॉक्स ...
महाकुंभ में भंडारा खाते दिखे हैरी पॉटर के हमशक्ल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कई यूजर्स मान रहे हैं कि इसकी शक्ल डेनियल रेडक्लिफ से मिलती है तो वहीं कई लोगों ने इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई है कि बिना उससे पूछे क्यों रिपोर्टर उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था खासकर जब वो खाना खा रहा था।