1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Dance Video: बाप-बेटे की जोड़ी ने डांस फ्लोर पर मचा बवाल, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल

Dance Video: बाप-बेटे की जोड़ी ने डांस फ्लोर पर मचा बवाल, दिल जीतने वाला वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. यह वीडियो एक शादी की संगीत सेरेमनी का है, जिसमें एक बेटा और पिता की जोड़ी (father son bonding) ज़बरदस्त डांस परफॉर्म्स देती नजर आ रही हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Man sangeet dance video with father on Naach Meri Jaan: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. यह वीडियो एक शादी की संगीत सेरेमनी का है, जिसमें एक बेटा और पिता की जोड़ी (father son bonding) ज़बरदस्त डांस परफॉर्म्स देती नजर आ रही हैं. यह डांस बॉलीवुड फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के हिट गाने ‘नाच मेरी जान’ पर किया गया है और अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

पढ़ें :- Cute Girl Dance Video: क्यूट बच्ची ने किया काटी रात सॉन्ग पर किया गजब डांस, वीडियो हुआ तेज़ी से वायरल

वीडियो की शुरुआत होती है बेटे के सोलो डांस से, जो मस्ती और आत्मविश्वास से स्टेज पर थिरकता है, लेकिन असली सरप्राइज तब आता है जब उसके पिता डांस फ्लोर पर आते हैं और एकदम परफेक्ट स्टेप्स (Indian wedding dance) के साथ बेटे का साथ देते हैं. इस पिता-पुत्र की केमिस्ट्री ने न सिर्फ मेहमानों को, बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है.


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा है, POV: A dad-son moment you weren’t ready for” यानी एक ऐसा पापा-बेटे का पल, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इस वीडियो को देखकर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं और खुश भी. यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प हैं. एक यूज़र ने लिखा, शो स्टॉपर तो पापा ही हैं. वहीं किसी ने कमेंट किया, सुपर पापा. एक और यूज़र ने चुटकी ली, पूरे पुरुष समाज की तरफ से सलाम है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...