1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Skydiving Video: 80 साल की दादी ने 10000 फीट से लगाई छलांग, जन्मदिन पर बना डाला स्काईडाइविंग का नया रिकॉर्ड

Skydiving Video: 80 साल की दादी ने 10000 फीट से लगाई छलांग, जन्मदिन पर बना डाला स्काईडाइविंग का नया रिकॉर्ड

क्या आप भी अपना जन्मदिन मनाने के लिए किसी रोमांचक तरीके की तलाश में हैं, तो मिलिए 80 साल की डॉक्टर श्रद्धा चौहान (Dr. Shraddha Chauhan) से। इनकी कहानी सुनकर आप भी जोश से भर जाएंगे। अपने 80वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए डॉक्टर चौहान ने कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में इस उम्र में सोचना भी मुश्किल ही नहीं नामुंकिन है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। क्या आप भी अपना जन्मदिन मनाने के लिए किसी रोमांचक तरीके की तलाश में हैं, तो मिलिए 80 साल की डॉक्टर श्रद्धा चौहान (Dr. Shraddha Chauhan) से। इनकी कहानी सुनकर आप भी जोश से भर जाएंगे। अपने 80वें जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए डॉक्टर चौहान ने कुछ ऐसा किया, जिसके बारे में इस उम्र में सोचना भी मुश्किल ही नहीं नामुंकिन है। उन्होंने 10,000 फ़ीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग की।

पढ़ें :- जहां अकल है, वहां अकड़ है ’, अमिताभ बच्चन ने केबीसी के नए सीजन का किया आगाज

इस कारनामे के साथ ही वह ऐसा करने वाली सबसे उम्रदराज़ भारतीय महिला बन गई हैं। हैरानी की बात यह है कि डॉक्टर चौहान वर्टिगो, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस (Cervical Spondylitis) और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं। इसके बावजूद उन्होंने हरियाणा के नारनौल एयरस्ट्रिप पर मौजूद ‘स्काईहाई इंडिया’ (Skyhigh India) में यह हिम्मत भरा काम पूरा किया। यह जगह दिल्ली से बस दो घंटे की दूरी पर है और भारत का एकमात्र सर्टिफाइड सिविलियन ड्रॉप ज़ोन (Certified Civilian Drop Zone) है।

इस पूरी घटना का एक वीडियो ‘स्काईहाई इंडिया’ (Skyhigh India) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब वायरल हो चुका है। वीडियो में डॉक्टर चौहान के बेटे, रिटायर्ड ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत, उनकी मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि ब्रिगेडियर शेखावत भारतीय सेना के सबसे सम्मानित अधिकारियों में से एक हैं।

वीडियो में वह अपनी मां को “हैप्पी बर्थडे” कहते हैं, और डॉक्टर चौहान भावुक होकर उनके गाल पर किस करती हैं। डॉक्टर चौहान ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, कि मेरे दिल में आसमान में हवाई जहाज़ की तरह उड़ने की जो इच्छा थी, आज मेरे बेटे ने उस ख्वाहिश को पूरा कर दिया। यह बहुत गर्व का पल है।

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उनके बेटे छलांग से पहले उन्हें वार्म-अप करने में मदद कर रहे हैं, प्लेन के अंदर उन्हें गियर पहना रहे हैं, और फिर GoPro कैमरे से शूट किया गया हवा में गोते लगाने का वो शानदार पल। लैंडिंग के बाद, वहां मौजूद भीड़ ने तालियाँ बजाकर और नारे लगाकर उनके इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया।

इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था: “वह अब टैंडम स्काईडाइव करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला हैं। एक मां। एक मील का पत्थर। एक ऐसा पल जो आसमान में पहुंच गया। हिम्मत की कोई उम्र नहीं होती और प्यार की कोई ऊंचाई नहीं होती।

पढ़ें :- VIDEO- पुलिस इंस्पेक्टर ने पहले कार से मारी टक्कर फिर भाई-बहन संग की अभद्रता और मारपीट, घटना CCTV में कैद , SP ने किया निलंबित

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...