हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं। पंडित जी रस्म पूरी करवाने में व्यस्त हैं। दूल्हा हर रस्म को ध्यानपूर्वक सुन रहा है। लेकिन दुल्हन इस दौरान गहरी नींद में है और मौके पर क्या चल रहा है इसका होश ही नहीं है।
Trending video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि मंडप में दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं। पंडित जी रस्म पूरी करवाने में व्यस्त हैं। दूल्हा हर रस्म को ध्यानपूर्वक सुन रहा है। लेकिन दुल्हन इस दौरान गहरी नींद में है और मौके पर क्या चल रहा है इसका होश ही नहीं है। इसके बाद बाजू में बैठी अपनी दुल्हनिया को जगाने के लिए दूल्हे ने कुछ ऐसा किया कि हर किसी का नजरें टिक गईं।
हुआ यूं कि मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्मों और रीति-रिवाजों से थके हुए नजर आ रहे हैं। दिनभर की रस्मों के बाद देर रात दोनों की शादी को संपन्न कराने की रस्में चल रही हैं जिसे पंडित जी पूरी करा रहे हैं। इस दौरान दूल्हा-दुल्हन के घरवाले, रिश्तेदार, पड़ोसी और बाकी मेहमान मौके पर मौजूद है। ये पूरा मोमेंट कैमरामैन कैप्चर कर रहा है।
लेकिन जब दुल्हन को कैप्चर करने की बारी आती है तो अलग ही नजारा देखने को मिलता है। मंडप में चलती रस्मों के बीच दुल्हन घोड़े बेचकर सो जाती है। वहीं बगल में बैठा दूल्हा अपनी दुल्हनिया को बड़े ही प्यार से जगाता है। जब दुल्हन की नींद टूटती है तो अचानक गिरने वाली होती है, तभी दूल्हा उसे थाम लेता है। दूल्हे के इस भाव ने हर किसी का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘सोने दे भई क्यों डिस्टर्ब कर रहा है। शादी कल हो जाएगी।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सो लो बहन, शादी तो बाद में होती रहेगी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘भाई पानी की छींटा मारकर उठा उसे, नहीं तो सुबह बोलेगी कि मैंने शादी नहीं की है, वो तो शादी का सपना देख रही थी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘नींद से मजाक नहीं, शादी बाद में हो जाएगी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘लड़का अच्छा है।’ एक और ने लिखा, ‘कोई नहीं दीदी, मैं भी आपकी तरह हूं। नींद बहुत जरूरी है।’