सोशल मीडिया के इस जमाने में हर किसी पर रील की फीवर चढ़ा हुआ है, जिसका असर इंटरनेट पर वायरल हो रही इन एक से बढ़कर एक जबरदस्त वीडियो में साफ देखने को मिलता है. कभी कोई वायरल ट्रेंडिंग सॉन्ग पर ताल से ताल मिला रहा है, तो कभी कोई बीच सड़क अजीबगरीब हरकतें करते हुए लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहा है.
Woman Dancing On Tauba Tauba: इंटरनेट पर वायरल हो रही इन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लाल साड़ी पहने एक लड़की बीच सड़क पर तौबा-तौबा गाने का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो हुआ, उसे देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं.
इस वीडियो को देख चुके कुछ लोग कह रहे हैं कि तौबा-तौबा गाने का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस वीडियो को देखकर आप इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें एक लड़की एक्टर विकी कौशल के गाने तौबा-तौबा (tauba tauba dance video) का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: गांव वाले पीट-पीट कर मार न दें, इसलिए ओवर ब्रिज से कूद कर दे दी जान,लोगो को बच्चा चोरी का था शक
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को mona_dance_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की डांस स्टेप कॉपी करने के चक्कर में सड़क पर यूं गिरी कि उसका पैर और मुंह टूटते-टूटते बच गए.