नई दिल्ली। तेलुगु सुपरस्टार रवि तेजा (Telugu superstar Ravi Teja) के पिता भूपतिराजू राजगोपाल (Bhupatiraju Rajagopal) का निधन मंगलवार रात को हो गया। जानकारी के मुताबिक, राजगोपाल का निधन अभिनेता के हैदराबाद स्थित आवास पर हुआ। राजगोपाल के निधन से तेलुगु सिनेमा (Telugu Cinema) में शोक की लहर दौड़ गई।
